Sidhi News: सीधी के शासकीय विद्यालय जूरी में स्वच्छता पखवाड़ा उत्साहपूर्वक संपन्न
स्वच्छता, हमारी संस्कृति और स्वस्थ जीवन का आधार है: कुंवर सिंह टेकाम
Sep 26, 2025, 14:37 IST
सीधी। कुसमी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूरी में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य भानू सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी, बीआरसी कुसमी, सरपंच जूरी एवं रौहाल, प्राचार्य जूरी सहित गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई, एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया गया, छात्रों ने स्वच्छता शपथ ली और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और स्वस्थ जीवन का आधार है।