Sidhi News: सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के मुक्केबाजों ने जीते राज्य स्तरीय पदक

बॉक्सिंग संघ के बच्चे काफी मेहनत कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं: डॉ. अनूप मिश्रा

 

सीधी। विगत 28 जुलाई से 29 जुलाई तक भोपाल शहर के टीटी नगर स्टेडियम में अंडर 15 बालक-बालिका चौथी सबजूनियर मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मध्यप्रदेश बॉक्सिंग संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सयुंक्त तत्वाधान से आयोजित किया गया। जिसमें सीधी जिला बॉक्सिंग संघ एवं महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी छत्रसाल स्टेडियम सीधी के 6 मुक्केबाज बॉक्सिंग कोच आदर्श द्विवेदी के नेतृत्व में सम्मिलित हुए।


सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव राजकुमार गुप्ता एवं बॉक्सिंग संघ के सहसचिव एवं बॉक्सिंग एकेडमी के मुख्य कोच सूरज शुक्ला ने बताया कि हमारी बॉक्सिंग एकेडमी सीधी जिले मे कई वर्षो से संचालित है जिसमें से सैकड़ो खिलाड़ी स्कूल खेल एवं ओपन खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो चुके है साथ ही एक दर्जन से ज्यादा मुक्केबाज राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो चुके है जहाँ हमने पदक भी जीते है। 


यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सीधी जिला बॉक्सिंग संघ से प्रशिक्षित 3 मुक्केबाज- 33-35 किग्रा मे आसमांक यादव कास्य पदक, 37-40 किग्रा में दिव्यांशु यादव रजत पदक, 43-46 किग्रा मे सागर जायसवाल कास्य पदक।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीते है जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है। प्रतियोगिता में पदक जितने वाले खिलाड़ियों की सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा ने जानकारी दी कि सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के बच्चे काफी मेहनत कर संघ, एकेडमी एवं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यह अत्यंत गौरव की बात है हमारा आशीर्वाद एवं सहयोग सदैव बच्चों के साथ है। 


प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले मुक्केबाजो, कोच एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ को सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रीती पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह, जिला क्रीड़ा प्रभारी हरिशंकर पांडेय, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी दिलीप वर्मा, विश्वबंधुधर द्विवेदी, रवि केशरी, खेल प्रशिक्षक कैलाश वर्मा, डॉ रामाश्रय पाल, आनंद सिंह गहरवार, ज्ञानेंद्र सिंह, विनोद कुशवाहा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, सहायक कोच सत्यम शुक्ला, सहायक कोच, सहायक कोच, प्रभाकर सिंह सहायक कोच, पीयूष पटेल सहायक कोच आदि लोगों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।