Sidhi News: सीधी में अपाक्स जिला कार्यकारिणी की आयोजित हुई बैठक
राकेश कुमार बने प्रदेश महासचिव, किया गया सम्मान
सीधी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी संगठन अपाक्स के जिला इकाई सीधी की बैठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटहा, जिला सीधी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय उपाध्यक्ष राजकुमार यादव द्वारा की गई बैठक का संयोजन जिला अध्यक्ष श्रीराम सोनी द्वारा किया गया।
बैठक में सीधी जिला कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष एवं रीवा संभाग के पूर्व संभागीय अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल को अपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश महासचिव बनने की उपलक्ष में जिला कार्यकारिणी द्वारा सम्मान किया गया तथा सभी को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी गई।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के द्वारा निर्णय दिया गया कि आगामी दिनांक 25 जनवरी 2026 को सीधी शहर में अपाक्स का जिला सम्मेलन जिसमें नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं अपाक्स वर्ग के अधिकारियों तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक इत्यादि वर्गों के संवैधानिक अधिकार पूर्णत: कैसे प्राप्त हो और इनका जीवन कैसे सुगम हो सके इस पर व्यापक चर्चा की गई आयोजन में अपाक्स के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश पांडेवा, संभागीय उप कोषाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल, जिला कोषाध्यक्ष शिवमूरत प्रसाद साहू, जिला संगठन मंत्री जय भारत साहू, शिवकुमार जायसवाल गोपद बनास तहसील अध्यक्ष हीरालाल साहू, चुरहट तहसील अध्यक्ष प्रसून पटेल महिला संयोजिका इंदू सोधिया, ज्वाला प्रसाद पटेल, राम सुशील यादव, अरुण कुमार गिरी, सूरज कुमार पनिका, शिवनाथ यादव, अरविंद कुमार नामदेव इत्यादि पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने प्रस्ताव रखे। बैठक में सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी एवं अपाक्स के सदस्यों की उपस्थित रहे।