Sidhi News: सीधी के 8 मुक्केबाजों का राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुआ चयन

आज से 26 सितम्बर तक ग्वालियर में होगा आयोजन

 

सीधी। मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर वनांचल क्षेत्र उपनी मे स्थित शास. उच्च.माध्य. विद्यालय उपनी जहाँ अधिकांश आदिवासी बच्चे दूर दराज क्षेत्र से अध्ययन करने आते है जो कि शहर की सुविधाओ से दूर रहते है।

 


विगत 6 एवं 7 सितम्बर को रीवा जिले के मार्तंड विद्यालय के प्रांगण मे शालेय संभागस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सीधी जिले की तरफ से शासकीय विद्यालय उपनी के 12 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए एवं उमदा प्रदर्शन करते हुए 22 से 26 सितम्बर 2025 को ग्वालियर में आयोजित होने वाली राज्यस्तर की प्रतियोगिता के लिए 8 मुक्केबाज चयनित हुए। 

 


इनका हुआ चयन
राज्यस्तर पर प्रदर्शन करने वाली छात्राओ में प्राची केवट,काजल कोरी,अंशिका सिंह,रूबी वर्मा,आरती सिंह,आशा प्रजापति एवं छात्रों में आदित्य पाण्डेय,अभिषेक तिवारी हैं। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय मे बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दे रहे बॉक्सिंग कोच सूरज शुक्ला ने बताया कि मेरे द्वारा अगस्त माह से विद्यालय मे बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया था मेरे साथ सहयोगी के रूप मे आदर्श द्विवेदी मौजूद रहे। 


विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. द्विवेदी के द्वारा बॉक्सिंग से संबधित सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसकी हमारे द्वारा मांग की गई थी साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण गिरी, डॉ राजेश पाण्डेय एवं कृष्णा मिश्रा का अच्छा सहयोग मिला एवं बच्चों ने कड़ी मेहनत की जिससे विद्यालय मे एक सकारात्मक वातावरण बना और हमें शा. उमावि उपनी के इतिहास मे एक मील का पत्थर स्थापित करने मे सफल हुए। साथ ही हमें उम्मीद है कि विद्यालय के बच्चे राज्यस्तर पर पदक जीतकर समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे।


इन्होंने दी शुभकामनाएं
छात्र-छात्राओं एवं उनके कोच की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पवन सिंह,जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिशंकर पाण्डेय, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी दिलीप वर्मा,वरिष्ठ पीटीआई राज बहोरन सिंह, उपनी के सरपंच भूपेंद्र सिंह वरिष्ठ शिक्षक शिवराज प्रजापति, शिवचरण पटेल, ,शोभनाथ साकेत, मीनाक्षी मिश्रा, कृष्ण गिरी, डॉ राजेश पाण्डेय, कृपा सागर पाण्डेय, अजय मिश्रा, सुनील मिश्रा, रमेश सिंह चंदेल, रामनिवास शुक्ला, प्रतिभा सिंह, राकेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार तिवारी, जगत बहादुर सिंह चौहान, राघवेंद्र खरे,प्रतीक माझी, वीणा मिश्रा, दीप सिंह, सीमा तिवारी, वैष्णवी तिवारी, सुनील द्विवेदी, सनमान द्विवेदी, सूर्य प्रकाश शुक्ला, सूर्यकुमार कुशवाहा, राम सुमिरन कुशवाहा, रामकरण साकेत, वंश गोपाल सिंह, नारायण दास कोल, संतोष कुमार हरिजन, राजा बाबू चौधरी, संजीव कुमार, संत कुमार सिंह एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।