Sidhi News: सीधी में मद्यनिषेध सप्ताह के तहत 11 हजार महिलाओं ने ली ई-शपथ
लगभग 1,917 आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं को नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ
सीधी। महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक मद्यनिषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती मद्यपान एवं नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं आमजन को जागरुक कर नशा मुक्ति की दिशा में जनचेतना का निर्माण करना है।
नशे के दुष्परिणामों से सबसे अधिक प्रभावित महिलाएँ होती हैं, जिन्हें समाज और परिवार दोनों स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण आजीविका मिशन सीधी के अंतर्गत लगभग 11,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने 6 अक्टूबर 2025 को नशा मुक्ति की शपथ ली एवं म.च्समकहम के माध्यम से ई-शपथ ग्रहण किया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी के अंतर्गत लगभग 1,917 आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला सीधी द्वारा जिले के समस्त जिला प्रमुखों, विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्यों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों, ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, एनजीओ प्रतिनिधियों एवं युवा वर्ग से नशा न करने एवं नशामुक्ति की ई-शपथ लेने की अपील की गई है।