Sidhi Accident: बोलेरो के ऊपर पलटा अनियंत्रित ट्रक, दर्दनाक हादसे 2 बच्चों समेत 7 की गई जान

सीधी-टिकरी मार्ग पर स्थित डोल गांव के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट

 

सीधी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बोलेरो के ऊपर पलट गया इस हादसे में 2 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हुई है। हादसे की पुष्टि सीधी के जिला कलेक्टर साकेत मालवीय ने की।


जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11:00 सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीधी तिगरी मार्ग पर स्थित डोल गांव में एक अनियंत्रित बल्कर पास से गुजर रहे बोलेरो वाहन पर जा पलटा इस दर्दनाक घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय समेत तीन थानों का पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।


इधर मामले की जानकारी देते हुए सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 11:00 बजे भीषण एक्सीडेंट की जानकारी मिली है मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। भीषण एक्सीडेंट में 7 जानें गई हैं जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।