Singrauli News: सिंगरौली में जमगड़ी सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
जमगड़ी टोल प्लाजा पर व्याप्त अनियमितता व समस्याओं के समाधान को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
सिंगरौली। एमपीआरडीसी के द्वारा जमगड़ी से सरई-टिकरी मार्ग में करीब 60 किलोमीटर की दूरी में तीन टोल प्लाजा के माध्यम से व्यवसायिक वाहनों से टोल वसूलने और बदहाल सड़को का मरम्मत न कराए जाने पर ग्रामीण काफी गुस्से में हैं और जमगड़ी टोल प्लाजा पहुंच एमपीआरडीसी के स्टाफ को सात सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन सौपते हुए समस्या का समाधान न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
7 दिन में समाधान नहीं, तो होगा आंदोलन
ज्ञापन में टोल प्रबंधन की अनियमितताओं और सड़क की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। कई ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि सात दिन के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
टोल वसूली तत्काल बंद हो
ज्ञापन में इस बात का उल्लेख है कि महुआ गांव से रजमिलान तक की जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए, जिससे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में चलने वाले स्थानीय वाहनों से टोल वसूली तत्काल बंद हो, टोल कर्मचारियों की सुरक्षा और वेतन को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं, जिसमें कहा गया कि मापदंड के अनुरूप वेतन दिया जाए और कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए।
तीन स्थानों पर हुई टोल वसूली
छोटे वाहनों के निर्बाध आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग देने की मांग भी है। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जमगड़ी से टिकरी के बीच मात्र 60 किलोमीटर की दूरी में तीन स्थानों पर टोल वसूली हुई, जो नियमों के विपरीत है। इसे तत्काल बंद कराने की बात भी जोरशोर से की गई। ज्ञापन के दौरान कई ग्रामीण जन मौजूद थे।