Singrauli News: सिंगरौली के अजा. छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं के परीक्षण हेतु कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को किया तैनात

7 दिन में आवंटित छात्रावासों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने के दिए निर्देश

 

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले में संचालित अनुसूचित जाति कार्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं के परीक्षण हेतु जिलाधिकारियों की तैनाती करते हुए निर्देश दिया गया है कि आश्रमो का स्वयं भ्रमण करे वा छात्र छात्राओ से चर्चा कर संबंधित अधिकारी आवंटित छात्रावासों का एक संप्ताह में निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में व्यवस्थाओ को दूरुस्त करते हुए प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। 


जिसके तहत एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधाव अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास वैढ़न के साथ साथ महाविद्यालयीन बालक छात्रावास नवीन वैढ़न एवं एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बरगवा, कन्या शिक्षा परिसर गड़ेरिया का निरीक्षण करेगे। 


वहीं संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 1 वैढ़न एवं छात्रावास क्रमांक 3 वैढ़न, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की जन जाति सीनियर बालक छात्रावास वैढ़न एवं जूनियर बालक छात्रावास वैढ़न नंदन तिवारी एसडीएम माड़ा अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास वैढ़न, प्रीती सिकरवार नायब तहसीलदार अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास माड़ा, एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा जूनियर बालक छात्रावास चितरंगी एवं जन जाति मिश्रित आश्रम बरीटोला का निरीक्षण करेंगे।


नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान जन जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास वैढ़न एवं सीनियर कन्या छात्रावास वैढ़न तथा अरविंद डामोर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मॉडल छात्रा वास वैढ़न तथा मॉडल बालिका छात्रावास वैढ़न, तथा महिला बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता जूनियर बालक छात्रावास पंजरेह, सीनियर बालक छात्रावास पंजरेह, उपसंचालक कृषि मनोज सिंह जन जाति सीनियर बालक छात्रावास सकरिया, जन जाति बालक आश्रम सकरिया, एस.बी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी जन जाति सीनियर बालक छात्रावास बगदरा एवं जूनियर बालक छात्रावास नैकहवा, एम.यू सिद्दीकी प्राचार्य महाविद्यालय वैढ़न अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 2 एवं जूनियर बालक छात्रावास क्रमांक 1 वैढ़न, श्रीकांत त्रिपाठी जिला कोषालय अधिकारी अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास क्रामंक 2 एवं क्रामंक 3, डॉ. पुष्पराज सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास देवसर, जिला आबाकारी अधिकारी सतीश कश्यप जन जाति बालक आश्रम साजापानी, कन्या आश्रम झारा, खनिज अधिकारी आकांक्ष पटेल केजीबीव्ही बलियरी, केजीव्ही गनियारी, पीस चन्द्रवंशी जिला आपूर्ति अधिकारी एन.एस.सीबी खनुआ एवं गोड़बहरा का निरीक्षण करगे।


जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर उतकृष्ट बालिका छात्रावास वैढ़न एवं बालक छात्रावास वैढ़न का निरीक्षण करेगे। इसके आलावा भी अन्य जिलाधिकारियो को भी छात्रावासो के निरीक्षण हेतु तैनात किया गया है। निश्चित ही कलेक्टर की इस पहल से अब छात्रावासों में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी।