Singrauli News: सिंगरौली के परसौना में गन्ना की फसल में आग लगने से हुआ काफी नुकसान
मौके पर पहुंचे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष
सिंगरौली। विधानसभा क्षेत्र देवसर के ग्राम-परसौना में गन्ना की असल में आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ। गन्ना की फसल शिव प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय राजाराम साहू का था। ग्रामीणों के मदद से आग पर जब तक काबू पाते तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी।
सूचना मिलते ही भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद आग बुझाने में सहयोग किया तथा प्रशासन को अवगत कराया। तत्पश्चात दमकल विभाग से अग्निशमन सेवा यंत्र मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाने का काम किया।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान अपना खून पसीना बहाकर साल भर मेहनत करने के बाद फसल तैयार करता है। और एक ही झटके में नष्ट हो जाना किसान के लिए दु:ख का पहाड़ टूटने जैसा है।
ग्रामीणों में राजेश्वर सिंह, रामजी शाह, गुलाबचन्द केसरी, अखिलेश शाह, प्रेमलाल साकेत, ददऊ बैस, भगवानदास शाह, सिपाहीलाल बैस, अखिलेश कुमार शाह, बृजेश कुमार शाह एवं राजेन्द्र शाह सहित कई लोग उपस्थित रहे।