Singrauli News: सिंगरौली के सब्जी मण्डी मार्ग पर फुटपाथी दुकानदारों ने किया बेजा कब्जा

ननि के वार्ड क्रमांक 40 का मामला, आवागमन ठप

 

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के वार्ड क्रमांक 40 सब्जी मण्डी सड़क मार्ग को फुटपाथी व्यापारियों ने पिछले दो सालों से बेजा कब्जा कर लिया है। जहां आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहता है। बाईक से भी निकलना, जोखिम भरा साबित हो रहा है। 


दरअसल गल्ली मण्डी के समीप पुरानी सब्जी मण्डी मार्ग अघोषित रूप से फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा किया है। यह कब्जा आज से नही कुछ वर्षो से है, बल्कि यह कहा जाए कि कोरोना काल के पूर्व से ही सड़क पर ही फुटपाथी दुकानदार सब्जी, फल, विशाद खाना, ठेला सहित अन्य दुकाने सड़क पर लगाकर कारोबार कर रहे हैं। 


जहां सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण राहगीर परेशान हैं। आलम यह है कि सड़क पर ही त्रिपाल तान लिया है और बिना किसी डर-भर के सड़क पर दुकान लगा रहे हैं। वहीं आरोप है कि नगर निगम अमला जानकर भी अनजान है।