Singrauli News: सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता को सीबीआई के उप महानिरीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सीबीआई के हेडक्वार्टर भ्रष्टाचार निरोधक-2 ने की सराहना

 

सिंगरौली। एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली सहित अंचल के अन्य क्षेत्रों में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, भारत सरकार की टीम ने पिछले माह 17 अगस्त को ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई किया था। जहां सीबीआई की इस कार्रवाई मेंं सिंगरौली पुलिस टीम के साथ-साथ एसपी निवेदिता गुप्ता ने समन्वयक स्थापित कर प्रभावी जांच करने एवं सहयोग कर प्रभावी कार्यवाही कराने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक-2, नई दिल्ली पुलिस उप. महानिरीक्षक अतुल कुमार ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।


सीबीआई हेड क्वाटर नई दिल्ली के पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल कुमार ठाकुर ने सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देते हुये उल्लेख किया है कि  मैं इस शाखा के मामले आरसी 2172024 ए 0012  17 अगस्त के तहत पीसी अधिनियम 1988 जैसा कि 2018 में संशोधित की धारा 7,  7 ए और 8 सिंगरौली में जांच के दौरान आपके द्वारा प्रदर्शित सराहनीय कार्य नीति, व्यावसायिकता और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए अपनी प्रशंसा दर्ज करना चाहता हूँ। तलाशी प्रभावी तरीके से की गई और मामले से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए।

प्रशस्ति पत्र में एसपी एवं उनकी टीम की तारीफ व सराहना करते हुये कहा है कि आपके और आपकी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से एक संवेदनशील जालसाजी मामले में प्रभावी जांच हुई है। स्थानीय अधिकारियों के साथ आपका समन्वयक और सीबीआई टीम को दिया गया सहयोग ऑपरेशन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण था।

उप महानिरीक्षक ने एसपी के द्वारा किए गए पेशेवर काम की सराहना किया और अंत में कहा कि मुझे यकीन है कि आप भविष्य में भी उसी जोश और उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और कड़ी मेहनत की इसी भावना को बनाए रखेंगे। उन्होंने पुलिस टीम को भविष्य में एसपी के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी है।