Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम आयुक्त ने किया नगरीय क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण

दो दिन में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें: डीके शर्मा

 

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के अयुक्त डीके शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो मोहल्लो में जाकर मोहल्लो की सड़को नालियो आदि का निरीक्षण किया गया। निगमायुक्त के द्वारा गनियारी में पहुंचकर सीवरेज लाइन डालने के समय क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया। 


उन्होंने संबंधित संविदाकार पर नाराजगी जाहिर करते हुएं निर्देश दिए कि जेसीबी से सड़क पर जमा कीचड़ को साफ कराएं और तत्काल मुरुम व गिट्टी डालकर रोलिंग कराते हुए सड़क को दुरुस्त करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सिवरेज निर्माण के समय क्षतिग्रस्त सभी सड़कों पर यह कार्य दो दिनों के भीतर हो जाना चाहिए। 


निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि निर्माण के दौरान जाम हो चुकी नालियों की भी साफ-सफाई कराएं ताकि बारिस के दौरान पानी निकासी बनी रहे। उन्होंने संबंधित वार्ड के सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि सड़को के मरम्मत की लगातार मॉनीटरिंग करें तथा मरम्मत पूर्ण होने के पश्चात इसका पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें। इस कार्य में अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि वार्डो मोहल्लो के नाले नालियो को तीव्र गति साफाई कराए ताकि बारिस के के दौरान कही भी जल जमाव की स्थिति निर्मित न होने पाए। संबंधित वार्ड के उपयंत्रियो को निर्देशित किए गए वार्डों महोल्लों की जो सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उनका तत्काल मरम्मत प्रारंभ करें ताकि आम लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के समीप क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, उपयंत्री अनुज सिंह सहित संबंधित संविदाकार उपस्थित रहे।