Singrauli News: सिंगरौली निगमायुक्त ने की नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा
निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करें, चाक-चौबंद हो सफाई व्यवस्था: सविता प्रधान
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की नवागत आयुक्त सविता प्रधान ने कार्यपालन यंत्री सहित सहायक एवं उपयंत्रियो की बैठक आयोजित कर नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो, पेय जल आपूर्ति, पीएमजेवाई की विस्तार से समीक्षा की।
निगमायुक्त ने सर्व प्रथम नगरीय क्षेत्र मे चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित जोनो के सहायक एवं उपयंत्रियो के निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे हों इसकी जिम्मेदारी आप सब पर होगी। निर्माण कार्यो के में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।
निगमायुक्त प्रधान ने शहर में पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। तथा निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक परिवार को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होने नगरीय क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति, वितरण प्रणाली और गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही पानी की बर्बादी को कम करने और जलापूर्ति प्रणाली में दक्षता बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने निर्देश दिए कि शहर के सभी निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराए। बैठक मे निगमयुक्त ने नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुएं निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।
नगर प्रमुख स्थलो सहित वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रहे इसकी लगतार मानीटरिंग किया जाए। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा भी अपने औचक निरीक्षण के दौरान शहर के साफ सफाई व्यवस्था की जॉच की जाएगी।
वार्डों में समय पर कचरा संग्रहण के निर्देश
निगमायुक्त कहा कि यह सुनिश्चित करें कचरा संग्रहण करने वाले वाहन समय पर वार्डों में पहुंचे ताकि आम जन मानस अपने घरो से निकलने वाले कचरे कचरा वाहनो मे। उन्होने कहा कि प्राय: समस्या आती है कि कचरा वाहनो के समय पर नही पहुचने पर आम लोगो के द्वारा कचरे को कही पर भी फेक दिया जाता है। इसलिए इसकी भी मानीटरिंग किया जाए कि कचरा वाहन निर्धारित समय पर पहुचे।
मिली राशि से कराएं आवास निर्माण, अन्यथा कुर्की होगी
उन्होने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा आवास की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी आवास का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है उनको आवास निर्माण के लिए समझाइस देने के साथ ही उन्हें अवगत कराएं कि आवास का निर्माण नहीं करने पर जारी की गई राशि को आपके चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर वसूल करने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के अंत में निगमायुक्त ने सभी सहायक यंत्रियो एवं उपयंत्रियो को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का शिकायतकर्ता से समन्वय बनाकर उन्हे बंद करने की कार्यवाही करे।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, सहायक आयुक्त एच.एम श्रीवास्तव, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, दिनेश तिवारी,अभय राज सिंह, डी.के सिंह, आलोक टीरू, उपंयत्री शिवानी गर्ग, विशाल खत्री उपस्थित रहे।