Singrauli News: सिंगरौली निगमायुक्त ने समग्र ई-केवायसी एवं निर्माणाधीन पीएम आवासों की समीक्षा की
रूफ लेवल पेंडिग आवासों का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराएं: डीके शर्मा
सिंगरौली। सिंगरौली नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा मंगलवा को निगम सभागार में सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित वार्ड प्रभारियो के साथ बैठक आयोजित कर नगरीय क्षेत्र में अधूरे निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य सहित समंग्र ई-केवायसी के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई।
योजनाओं की समीक्षा सीएम डैस बोर्ड से होगी
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि अब सभी योजनाओं की समीक्षा सीएम डैस बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएम डैस बोर्ड पोर्टल में सभी योजनाओं के लिए मापदण्ड निर्धारित किया गया है उसी के आधार पर है ग्रेड आवंटित किया जाएगा।
निगमायुक्त ने कहा कि नगरीय क्षेत्र निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण एवं समंग्र ई-केवायसी के कार्य की भी समीक्षा सीएम डैस बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा। इसलिए सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री वार्ड प्रभारियों के समन्वय बनाकर ई केवायसी तथा प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराएं।
नगर निगम आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण की विस्तार से समीक्षा करते हुएं निर्देश दिए कि रूफ लेवल के पेडिंग प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराकर उनकी जीओ टैगिंग कराया जाए।
पीएम आवास के निर्माण की करें मॉनीटरिंग
उन्होंने कहा कि वार्ड प्रभारी प्रति दिन कम से कम पांच हितग्राहियों से मिलकर उन्हें आवास निर्माण का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के लिए समझाइश दें। इसके बावजूद भी अगर हितग्राही आवास निर्माण में रूचि नहीं ले रहा तो संबंधित के विरुद्ध राशि वसूली की नोटिस जारी करने के साथ ही उस पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही करें।
उन्होंने सहायक यंत्री एवं उप यंत्रियों को निर्देश दिए कि अपने जोन में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्य की लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। तथा आवास निर्माण कार्य पूर्ण होते ही तत्काल उनकी जीओ टैगिंग कराएं।
वार्ड प्रभारी पूर्ण कराएं ई-केवायसी का कार्य
नगर निगम आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवारों के किए जा रहे समग्र ई-केवायसी की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक निगम क्षेत्र में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई है। निगमायुक्त के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुएं सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि सभी वार्ड प्रभारी रूचि लेकर ई-केवायसी का कार्य पूर्ण कराएं।
कहीं भी पेयजल संकट न होने पाए
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा ई-केवायसी के लिए 30 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय पर शत-प्रतिशत ई-केवायसी का कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने सहायक यंत्रियों को निर्देश दिए कि प्रति दिवस अपने-अपने जोन की जानकारी प्राप्त कर शायं 6 बजे रिपोर्ट दिया जाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही निगमायुक्त के द्वारा नगरीय क्षेत्र के पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र के पेयजल व्यवस्था की लगातार मॉनीटरिंग करते रहे कहीं पर भी पेयजल संकट उत्पन्न न होने पाए। साथ नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएंगी।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, दिनेश तिवारी, एसएन द्विवेदी, पीके सिंह, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री अनुज सिंह, विपिन तिवारी, विशाल खत्री सहित समस्त वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।