Singrauli News: सिंगरौली निगमायुक्त ने इंजीनियर्स को साइट निरीक्षण, बिल कटौती और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने दिए निर्देश
निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: सविता प्रधान
सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को वार्ड रजिस्टर के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने और अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक इंजीनियर प्रतिदिन साइट का निरीक्षण करें और मौके पर एस्टीमेट की जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी निर्माण कार्य में त्रुटि या गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो संबंधित संविदाकार के बिल में सीधी कटौती की जाएगी।
आयुक्त प्रधान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नाली और सड़क निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि उपयंत्री सरिया के माप और वजन की नियमित मॉनिटरिंग करे। साथ ही कहा कि उपयंत्रियों का कार्य विभाजन नए सिरे से किया जाएगा ताकि जिम्मेदारी तय हो सके।
उन्होंने कहा कि संविदाकार के दबाव में आकर कोई भी अधिकारी कार्य न करें और जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं संबंधित क्षेत्र के सहायक एवं उपयंत्री दिन में एक बार उनका अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें।
बैठक में गौशाला का शेड शीघ्र तैयार करने, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कायाकल्प के कार्यों में प्रगति लाने पर विशेष बल दिया गया। वहीं, आगामी दशहरा पर्व को देखते हुए आयुक्त ने सड़क के गड्ढों की मरम्मत और लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य है कि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एस.एन. द्विवेदी, अभयराज सिंह, आलोक टीरु, सहायक विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय, उपयंत्री इंद्रवेश यादव, विपिन तिवारी, शिवानी गर्ग, अनुज सिंह, विष्णुपाल, जितेंद्र एवं दिनेश सोलंकी उपस्थित रहे।