Singrauli News: सिंगरौली निगमायुक्त ने देखी वार्ड क्रमांक 41 के निर्माण कार्यों, साफ-सफाई की व्यवस्था
तीन वर्षों में कराए गए निर्माण-स्वीकृत कार्यों की प्रस्तुत करें नस्ती: सविता प्रधान
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान ने नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 का भ्रमण किया। आयुक्त ने रामलीला मैदान के बगल में स्थित शौचालय की सा$फ-सफाई कराने के साथ उद्द्यान में बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित उपयंत्री स्वच्छता निरीक्षक निर्देश दिए।
आयुक्त ने प्लाजा एवं आईएचएसडीपी कॉलोनी के पूर्व अवैध कॉलोनी की नस्ती सम्बंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित उपयंत्री को आईएचएसडीपी कॉलोनी में हैण्ड पंप की तत्काल मरम्मत कराने के साथ ही नाली को ढकने के साथ पुलिया एवं सेप्टिक टैंक की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
गनियारी छठ घाट तालाब सीढ़ी व रोड सम्बंधी दिए निर्देश
निगमायुक्त ने उपयंत्रियो को समस्त पार्कों का बेहतर रख-रखाव एवं सफाई कराने के साथ ही उक्त कार्य का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड की सभी गारंटी अधीन सड़कों की स्थिति की जानकारी नस्ती सहित सम्बंधित उपयंत्री प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तथा गनियारी छठ घाट तालाब में सीढ़ी निर्माण एवं रोड के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने इंडस्ट्रियल एरिया सड़क की मरम्मत हेतु सम्बंधित उपयंत्री कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही गनियारी मुक्तिधाम में सा$फ-सफाई एवं रखरखाव करने हेतु उपयंत्री एवं स्वच्छता निरीक्षक को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्माण एवं स्वीकृत कार्यों की सूची करें प्रस्तुत
निगमायुक्त ने गनियारी एलआईजी कॉलोनी में किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु संबंधितो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने निर्देश दिया कि सन शाइन स्कूल के सामने की रोड के डिवाईडर के पेड़ पौधों की कटाई-छटाई किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने वार्ड 41 में पिछले तीन वर्षों में करवाए गए निर्माण कार्यों एवं स्वीकृत कार्यों की सूची प्रस्तुत करने हेतु संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को निर्देश दिया।
ये रहे शामिल
भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त रुपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, प्रवीण गोस्वामी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता, सीटाडेल प्रबंधक रावेन्द्र सिंह, सहित संबंधित उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक, सफाई कर्मी शामिल रहे।