Singrauli News: सिंगरौली इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया 222 श्रमिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जरूरतमंदों को दवा वितरण करने किया गया कार्य 

 

सिंगरौली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर गरीब श्रमिक, बच्चे व उनके परिवारजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का शिविर,रामलीला मैदान के पास अंबेडकर चौक पर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस अध्यक्ष सह कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एस डी सिंह के मार्गदर्शन में यह शिविर संपन्न हुआ। 


इस नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 222 महिला एवं पुरुष श्रमिक गण उपस्थित होकर लाभ उठाए जिसमें उनका नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप का जांच किया गया एवं तदोपरांत डॉक्टर के द्वारा नि:शुल्क परामर्श तथा जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा भी वितरण करने कार्य किया गया।


 शिविर में रेडक्रॉस सचिव डॉ डी के मिश्रा, रेडक्रॉस ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी, डॉ सौम्या सिन्हा एवं उनकी पूरी टीम द्वारा उपस्थित सभी श्रमिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं रेडक्रॉस द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र के माध्यम से सभी श्रमिकों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित किया गया ।