Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर ने समग्र ई-केवायसी की प्रगति कम होने पर जताई नाराजगी

निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

 

सिंगरौली। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना किसी असुविधा के प्राप्त हो इसके लिए समग्र आईडी का ई-केवाईसी जिले में अभियान चलाकर किया जा रहा है। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा परिवार समग्र आईडी से अधार लिंक के कार्य में कम प्रगति आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए समस्त जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त सहित नगर परिषद बरगवा एवं सरई के सीएमओ को निर्देश दिए है कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा 30 मई तक प्रत्येक परिवार का समंग्र ई-केवाईसी किया जाना सुनिश्चित कराए। साथ ही इस कार्य कर लगातार मानीटरिंग भी करते रहे।


समग्र ई-केवाईसी के संबंध में जानकारी देते हुएं जिला ई गर्वेनेन्स प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आम जन नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑन लाईन या कामन सर्विस सेंटर के माध्यम पर जाकर अपना नि:शुल्क ई-केवाईसी आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी एवं बायोमैट्रिक सत्यापन के माध्यम से करा सकते है। 


समग्र में आधार ई-केवाईसी हो जाने पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में आधार के माध्यम से भुगतान होने वाली राशि सीधे संक्रिय बैक खाते में हस्तातरित हो जाएंगी। इसी के साथ आवेदन के दौरान बार-बार जानकारी सत्यापन की आवश्यकता नही होगी।


ई-गर्वेनेन्स प्रबंधक ने बताया कि आज की स्थिति में 1829699 के लक्ष्य अनुरूप अब तक केवल 904968 नागरिको का ई केवायसी किया गया है जो की लक्ष्य का मात्र 49.46 प्रतिशत है।