Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का जांच दल पहुंचा हवाई पट्टी

बड़े विमान के संचालन हेतु विभिन्न पहलुओं पर टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

 
जिले को मिलेगी बड़ी सौगत हवाई पट्टी बड़े विमान सेवा शुरू करने की पहल 

सिंगरौली। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा भेजी गई टीम कलेक्टर गौरव बैनल के साथ संयुक्त रूप से सिंगरौलिया हवाई पट्टी पहुंची तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम द्वारा प्री-फिजवेलटी सर्वे किया गया। इस संबंध में कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया कि सर्वे के दौरान दल द्वारा हवाई पट्टी के विस्तार पूर्वक अवलोकन किया गया।

 
प्रारंभिक सर्वे के दौरान जांच दल द्वारा एयरपोर्ट बनाए जाने हेतु हवाई पट्टी की लंबाई चौड़ाई उपलब्ध क्षेत्रफल एवं सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर ओएलएस सर्वे की प्रक्रिया की जाएगी। 


कलेक्टर ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा की हम जल्द से जल्द ओएलएस सर्वे पूर्ण कराएं। सभी विभागों के सहयोग से यह कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। उक्त सर्वे पूर्णत: वैज्ञानिक विधि से डेटा ड्रेवेन सर्वे के आधार पर किया जा रहा है। सर्वे के दौरान जो भी महत्वपूर्ण आवश्यकताएं होंगी उन्हें समय पर पूर्ण कराकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।  


72 सीटर विमान लाने की संभावना
जांच दल द्वारा विभिन्न प्रकार की एटीसी उड़ान, 72 सीटर बड़े विमान लाने के लिए समस्त प्रकार की संभावनाओं का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत रनवे हवाई पट्टी एटीसी की स्थापना, फायर स्टेसन तथा बाउन्ड्रीवॉल को ऊंचा करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया। 


अब हवाई पट्टी में बड़े विमान उतरने की संभावना प्रबल हो गई है। आने वाले समय में जिले वासियों को एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी तथा बड़े शहरो तक कनेक्टीवीटी सुविधा जनक होगी।

ये रहे शामिल 
निरीक्षण के दौरान डीजीएम एरौप्लेनिंग प्रविन्द्र तिवारी, डीजीएम सीएनएस प्रदीप कुमार, डीजीएम ओपीएस अंकुर खरे, एजीएम एटीएम अश्वनी कुमार, सीनियर मैनेजर इ.सी विनय गंगेले, अर्किटेक्ट मैनेजर अनुज भारती सहित तहसीलदार प्रीति सिकरवार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एसबी सिंह कर्चुली, कार्यपालन यंत्री पीआईयू प्रदीप चड़ार, उपयंत्री संजय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।