Singrauli News: सिंगरौली से स्काउट की टीम लखनऊ के लिए रवाना

नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने दिखाई हरी झंडी 

 

सिंगरौली। भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होने सिंगरौली जिले से चयनित स्काउट छात्रों की टीम शुक्रवार को लखनऊ के लिए रवाना हुई। नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय एवं विद्यालय के प्राचार्य डीएन दुबे ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश में 61 साल बाद यह भव्य जंबूरी आयोजित होने जा रही है, जिसका उद्घाटन 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 


23 से 29 नवंबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में देश विदेश से 32 हजार से अधिक स्काउट-गाइड प्रतिभागी शामिल होगें कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश दूसरी बार मेजबान बना है। इससे पहले यह आयोजन 1953 में देहरादून और 1964 में प्रयागराज में आयोजित हुआ था। वर्ष 2009 में अहमदाबाद में हुए समारोह में उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। इस बार वे प्रधानमंत्री के रूप में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। 


सिंगरौली जिले के तीनों ब्लॉकों से चयनित स्काउट छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं। जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ,जिला शिक्षा अधिकारी एस वी सिंह सहित प्राचार्य डी एन दुबे ने सभी को बेहतर प्रदर्शन करने एवं छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की !