Singrauli News: सिंगरौली के संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी व फन फूड मेला 

छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक प्रतिभा का किया प्रदर्शन, लगाए विभिन्न पकवानों के स्टॉक

 

सिंगरौली। संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व फन फूड मेले का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने विज्ञान और नवाचारों से सम्बंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ में फन $फूड मेले का आयोजन विभिन्न तरह के पकवानो का स्टाल लगाकर किया।

विज्ञान प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुन्दर शाह जिला महामंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि बी यस गुप्ता प्रिंसिपल जवाहर नवोदय स्कूल सिंगरौली, पूनम गुप्ता महिला जिलाध्यक्ष भाजपा, पार्षद, सीमा जायसवाल पार्षद, आशा सोनी प्रिंसिपल स्कूल व सभी शिक्षकगण ने मिलकर किया। 


मुख्य अतिथि सुन्दर शाह ने कहा बच्चो के उज्जवल भविष्य निर्माण में सीख के लिए ऐसे आयोजन स्कूल में होने चाहिए, जिससे बच्चे बेहतर सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल जवाहर नवोदय स्कूल  बी यस गुप्ता ने कहा की आज का युग विज्ञान युग का है।

 
वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि ,जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रिंसिपल आशा सोनी ने बताया स्कूल निरंतर ऐसे आयोजन करता रहता है, जिससे छात्रों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है ।