Singrauli News: सिंगरौली में खुटार सर्किल कोर्ट के नवीनीकरण एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण का हुआ शुभारंभ

विधायक, कलेक्टर व एसडीएम ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

 

सिंगरौली। विधानसभा के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा एसडीएम कार्यालय सिंगरौली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा एसडीएम कोर्ट के सौदर्यीकरण कार्य का अवलोकन करने के साथ ही तहसील कार्यालय में स्थित खुटार सर्किल कोर्ट के अतिरक्ति कक्ष निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया।


 विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा एसडीम कार्यालय में स्थिति विभागो का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिएं गए। कलेक्टर ने कोर्ट एवं आवसीय परिसर के मध्य स्थित रिक्त भूमि पर सीएसआर मद से पार्क निर्माण कराए जाने का भी निर्देश दिएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, तहसीलदार प्रीति सिकरवार सहित कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।