Singrauli News: कुप्रथाओं को समाप्त कर राष्ट्रीय एकता को दें बढ़ावा: चन्द्रशेखर शुक्ला

सिंगरौली में अस्पृश्यता निवारणार्थ सह भोज में शामिल हुए विधायक एवं कलेक्टर

 

सिंगरौली। अस्पृश्यता निवारणर्थ सद्भावना शिविर एवं सहयोग कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम हरैया ग्राम पंचायत डिग्गी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सम्मिलित होकर अस्पृश्यता जैसी प्रथाओं को चुनौती देने के साथ-साथ एकता को बढ़ावा दिया एवं सहभोज में शामिल हुये। कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी  एवं पूर्व प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री  के आदर्श समाज के निर्माण में योगदानों को याद करते हुए उनके छाया चित्रों पर माल्णपर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा मन मुग्ध कर देने वाला भजन प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह ने अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी के जातिगत मतभेद के विरुद्ध किए गए प्रयासों को स्मरण किया गया । उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोग आगे बढ़ रहे हैं हमें व्यक्ति को नहीं नशे की आदतों को खुद दूर रखना होगा। जिस तरह स्वच्छता अभियान का लक्ष्य है कि भारत स्वच्छ स्वभाव के साथ-साथ स्वच्छ संस्कृत में भी आगे बढ़े इस लक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए हमें हमारे घर से शुरुआत करते हुए जिले को ऐसी को कुप्रथाओं से दूर रखना होगा।इस अवसर पर विधायक  शाह न सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को 21 हजार रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।


इस अवसर पर अपने संबोधन में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि कि आप अस्पृश्यता के प्रति समाज में बदलाव देखने को मिला है संविधान में भी इसके प्रति मौलिक अधिकार लिखे गए हैं वहीं इससे संबंधित दंड के प्रावधान भी एक्ट के माध्यम से निर्धारित किए गए हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत हमारे समाज को एक आदर्श समाज में के रूप में बनने में बढ़ावा दिया जा रहा है। समाज में जातिगत मतभेद खत्म हो चुका है समाज एक भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। इस तरह का सामूहिक सह भोज अस्पृश्यता जैसी कुप्रथाओं को चुनौती देता है।

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच, पार्षद सीमा जयसवाल, भारतेन्दु पाण्डेय, आशीष बैस, संतोष शाह, वरिष्ट समाजसेवी अरविंद दुबे, पूनम गुप्ता, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक, छात्र छात्रा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।