Singrauli News: सिंगरोली में अवैध रेत खदान में छापामार कार्रवाई के दौरान पीसी मशीन लगी हाथ
रेत कारोबारियों को पहले से ही मिली थी भनक, रिहंद डैम बलियरी का मामला
सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न क्षेत्र में रेत कारोबार चरम पर है। रात शुरू होते ही रेत से भरे ट्रैक्टर वाहनों का धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है। बलियरी से रेत का खेला शुरू होता है और गनियारी इलाके में रात भी ट्रैक्टर सर पर दौड़ते रहते हैं। बीती रात एएसपी के नेतृत्व में खनिज एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से बलियरी अवैध रेत खदान में दबिश दिया। लेकिन वहां केवल पीसी मशीन ही हाथ लगी है। जानकारी मिल रही है कि रेत कारोबारियों को पहले ही कहीं से भनक लग गई थी।
गौरतलब है कि बैढ़न कोतवाली क्षेत्र के बलियरी व खुटार चौकी पुलिस इलाके में रेत का कारोबार बार जोर-शोर से चल रहा है। जिसकी लगातार शिकायते भी एसपी के यहां पहुंच रही है। आरोप लग रहा है कि रेत के खेल में कुछ पुलिसकर्मियों का भी संरक्षण है। जिसके चलते रेत का कारोबार खूब जोर पकड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती रात एसपी के निर्देश पर एएसपी अभिषेक रंजन ने कोतवाली पुलिस एवं खनिज अमले के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रिहंद डैम क्षेत्र बलियारी के पास में अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्यवाही की गई।
जिसमें पीसी मशीन के माध्यम से हो रहे अवैध उत्खनन को पकड़ा गया और मशीन को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में खनिज निरीक्षक कपील मुनि, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार एवं पुलिस टीम का योगदान रहा है।