Singrauli News: सिंगरौली के एनटीपीसी विंध्याचल ने ढोंटी तालाब में चलाया स्वच्छता अभियान

'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान: स्थानीय समुदाय ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

 

सिंगरौली। 'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल ने दिनांक 17 मई को ग्राम-ढोंटी तालाब, वार्ड क्रमांक 38, में एक प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुई। इस अभियान में स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर स्वच्छता और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। 

इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के वरिष्ठ अधिकारी महताब आलम, वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन) निखिल जायसवाल, कार्यपालक(सीएसआर) तथा वार्ड पार्षद अनिल कुमार वैश्य भी उपस्थित रहे। साथ ही नगर निगम के अपीलीय समिति सदस्यगण और समर्पित सफाई मित्रों ने भी अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

स्वच्छता अभियान से न केवल क्षेत्र के महत्वपूर्ण जलस्रोत का कायाकल्प हुआ, बल्कि इस पहल ने एनटीपीसी विंध्याचल की स्थानीय समुदाय के साथ सहभागिता को और भी सशक्त बनाया। यह आयोजन परियोजना की सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा।