Singrauli News: सिंगरौली में नवागत नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान ने ग्रहण किया पदभार
अधिकारियों के साथ परिचायत्मक बैठक आयोजित कर ली विभागीय कार्यो की जानकारी
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की नवागत आयुक्त सविता प्रधान ने सोमवार को पदभारत ग्रहरण कर विभागीय अधिकारियो के साथ परिचायत्मक बैठक आयोजित विभागीय कार्यो की जानकारी ली। विदित हो कि नवागत आयुक्त का सोमवार को निगम कार्यालय पहुचने पर निगम के अधिकारियो द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
महापौर और अध्यक्ष से की मुलाकात
तत्पश्चात आयुक्त प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात नगर निगम आयुक्त ने नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल एवं निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय से सौजन्य मुलाकात की।
अधिकारियों से की परिचयात्मक बैठक
नगर निगम आयुक्त ने निगम सभागार में अधिकारियो के साथ परिचयात्मक बैठक कर अधिकारियो द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली। तथा कहा कि अधिकारी तत्परता के साथ शासन की जन कल्णकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराने के साथ ही त्रृटि रहित विभागीय कार्यो को सम्पादित करें। जहां पर भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं हमेशा आप सबके साथ खड़ी रहूंगी। उन्होंने निगम अधिकारी कर्मचारियों से भी सहयोग की आपेक्षा की।
बैठक में कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, एच.एम श्रीवास्तव, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, पी.के सिंह, दिनेश तिवारी, उपयंत्री अनुज सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।