Singrauli News: सिंगरौली के जन कल्याण शिविर में पहुंचे सांसद, विधायक एवं कलेक्टर
रजमीलन, सिद्धीखुर्द एवं नगर निगम वार्ड क्र.40 में आयोजित हुआ शिविर
सिंगरौली। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 2024-25 जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की चिन्हित 63 सेवाओं एवं 45 हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा,विधायक देवसर डॉ. राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत रजमीलन एवं जनपद पंचायत बैढ़न क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सिद्धीखुर्द पहुंचकर शिविर में पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ एवं बुजुर्गो से मिलकर उनकी समस्याओं एवं शासन द्वारा उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित राजस्व अमले को निर्देश दिए कि किसानो का शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्रेसन, फौती नामातरण का चिन्हांकन साथ ही नामातरण, बटनवारा, नक्शा तरमीम की भी कार्यवाही शत प्रतिशत की जाएं। साथ ही उपस्थित कर्मचारियो को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन आदि सभी पेंशन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिएं।
उन्होंने ने शिविर में उपस्थित बैंक कर्मचारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक जनो को बीमा योजना का लाभ देने हेतु निर्देश दिया गया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, नगरनिगम कमिश्नर डी. के. शर्मा, नगर निगम एवं राजस्व अमला, पंच सरपंच आदि उपस्थित रहे।