Singrauli News: सिंगरौली में बोले सांसद- केंद्र एवं प्रदेश सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सबल बनाना है

ग्राम पंचायत चकरिया में आयोजित जन कल्याण शिविर का डॉ. राजेश मिश्रा ने किया अवलोकन 

 

सिंगरौली। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चरणबद्ध आयोजन किया जा रह है। शिवर में शासन द्वारा  चिन्हांकित 63 सेवाओं एवं 45 हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किए जाने हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य हेतु गठित दल द्वारा घर-घर भ्रमण किया जाकर हितग्राहियों का चिन्हाकन एवं फार्म भराने की कार्यवाही उपरान्त संबंधित पोर्टल में एंट्री तथा निराकरण शिविर दिनांकों को किया जा रहा है। 


इसी कड़ी में विगत दिवस ग्राम पंचायत चकरिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्यांण शिविर में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने शिवर का अवलोकन कर शिवर में प्राप्त आवेदनों का अपने समक्ष त्वरित निराकरण कराया गया है। शिवर में महिला बाल विकास विभाग के 4 राजस्व विभाग के 66, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 48, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जनकल्याण के 29 एवं श्रमि विभाग के 6 आवेदन प्राप्त हुए।


 ग्राम पंचायत में आज कुल 153 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 143 हितग्राहियों के आवेदनों का त्वरित निकराकरण कराया जा चुका है शेष 10 आवेदन राजस्व के लम्बित है, जिसका यथा शीघ्र निराकरण करा दिया जावेगा।