Singrauli News: सिंगरौली में आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त मकानों का विधायक रामनिवास शाह ने किया निरीक्षण

चंदावल क्षेत्र के क्षतिग्रस्त आवासों के प्रभावितों को मिलेगी आर्थिक सहायता राशि: चन्द्रशेखर शुक्ल

 

सिंगरौली। विगत दिवस आए हुए आंधी तूफान के कारण नगरी क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम चंद्रावल में क्षतिग्रस्त मकानों के स्वामियों को नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। विदित हो कि विगत दिवस क्षेत्र में आए हुए तीव्र आंधी तूफान के कारण नगरी क्षेत्र के ग्राम चंदावल में कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए है विधायक रामनिवास शाह को जैसे ही इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त मकानों के स्वामियों को आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त मकानों के लिए आर्थिक सहायता हेतु पहल की जाएगी।


वहीं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा राजस्व अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए गए कि क्षतिग्रस्त मकानों का मौके पर निरीक्षण किया जाए तथा नियम अनुसार संबंधित मकान स्वामियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने हेतु समय-सीमा के भीतर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।