Singrauli News: सिंगरौली में महापौर ने किया वार्ड 36 व 39 का भ्रमण

नागरिकों की सुनी समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

 

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 एवं 39 का भ्रमण कर वार्ड के नागरिकों से संवाद किया। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया एवं निर्देश दिए कि वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो संबंधित अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें। मच्छर जनित बीमारियो की रोकथाम के लिए समय समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जाए। 


 महापौर ने वार्ड में प्रारंभ निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित सहायक यंत्री को निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़कों तथा नलियों का तत्काल सुधार कराया जाए।उन्होंने वार्ड वासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारी को समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।


 महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र का चहुमुखी विकास मेरी प्रथम प्रथमिकता में शामिल है। इसलिए यह जरूरी है कि नगर विकास के लिए सभी समर्पित होकर कार्य करे। इस अवसर पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, सहायक यंत्री एस एन द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।