Singrauli News: सिंगरौली में 26 को आएंगे मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर
सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के आयोजन में होगे शामिल
सिंगरौली। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर दो दिवसीय प्रवास पर 26 मई को सिंगरौली आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 26 मई को प्रात: 9 बजे प्रोफेसर कालोनी भोपाल से प्रस्थान कर 9:30 बजे राजाभोज एयपोर्ट पहुचेगे। प्रात: 10 बजे वायुयान से सिंगरौली के लिए प्रस्थान दोपहर 1:40 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी आगमन दोपहर 2 बजे सिंगरौली हवाई पट्टी से प्रस्थान 2:40 बजे सर्किट हाउस सिंगरौली आगमन एवं आरंक्षित।
विधानसभा अध्यक्ष शायं 7 बजे राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम वैढ़न में आयोजित सिंगरौली महोत्सव समारोह में शामिल होगे। रात्रि 9 बजे सर्किट हाउस आगमन एवं रात्रि विश्राम। विधानसभा अध्यक्ष 27 मई को दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस से सिंगरौलिया हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेगे।
1:30 बजे हवाई पट्टी आगमन एवं दोपहर 2 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे। शांय 5:20 बजे राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल आगमन एवं प्रोफेसर कालोनी भोपल के लिए प्रस्थान। शायं 6 बजे प्रोफेसर कालोनी भोपाल आगमन एवं आरंक्षित।