Singrauli News: सिंगरौली में विस्थापितों के नाम पर खानापूर्ति, बाहरियों को 'कलिंगा' ने दिया रोजगार

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडेय ने पत्रकार वार्ता कर लगाए गम्भीर आरोप

 

सिंगरौली। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडेय ने पत्रकार वार्ता कर एनसीएल के अमलोरी परियोजना में ओबी का काम कर रही कलिंगा कंपनी के एच आर विवेक मिश्रा पर आरोप लगाया है कि विवेक मिश्रा के द्वारा विस्थापित व स्थानीय लोगो की खानापूर्ति करते हुए यहां के नौजवानों के हक को बाहर से लोगो को लाकर लाभ दिया जा रहा है ।


 पांडेय ने बताया कि जब परियोजना के विस्थापित स्थानीय लोग रोजगार के लिए जाते है तब उन्हे ये बता दिया जाता है कि रोजगार नहीं है और एक तरफ बाहर से लोगो को लाकर रोज भर्ती किया जा रहा है जिसके खिलाफ युवा कांग्रेस तीन दिन बाद अमलोरी महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी साथ ही एनसीएल का काम भी बंद किया जाएगा।


 साथ ही उन्होंने एनसीएल महाप्रबंधक पर भी सवाल खड़े किए की उनके परियोजना खदान में काम करने वाली कंपनी यहां के लोगो के साथ इतना बड़ा अत्याचार कर रही हैं उन्होंने कभी अंकुश लगाने का काम नहीं किया साथ ही खदान के भीतर ये कंपनियां बड़े पैमाने पर एनसीएल को चपत लगाने का काम कर रही।


 10 मीटर गड्ढा खोदती है और 100 मीटर का पेमेंट ले रही है कोयले से लोड गाड़िया आवासीय परिसर की सड़को पर दौर रही है आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों की मौत हो रहीहै पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पिंटू कमल सिंह पुष्पराज नई अनिल प्रजापति सुरेश साहू सामिल रहे।