Singrauli News: NTPC Limited के 50वें स्थापना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर मनाया जश्न 

अपनी सैंड आर्ट के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक

 

सिंगरौली। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा उपयोगिता कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 7 नवंबर को अपने 50वें स्थापना दिवस का आयोजन किया, जिसमें कंपनी के पिछले पांच दशकों में हुई उपलब्धियों और योगदान को सराहा गया। इस खास मौके पर, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर एनटीपीसी के 50 वर्षों का प्रतीक चिन्ह अपनी अद्भुत सैंड आर्ट के रूप में तैयार किया।


सुदर्शन पटनायक, जो अपनी सैंड आर्ट के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, ने लिमिटेड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कंपनी के नए लोगो को सैंड आर्ट के रूप में उकेरा। इस लोगो में अनंत लूप और लचीला रूप दर्शाया गया है, जो लिमिटेड की निरंतर प्रगति और भविष्य की ओर बढ़ने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। लिमिटेड का नया 50 वर्ष लोगो अपने आप में कई महत्वपूर्ण संदेश देता है। नीला रंग कंपनी की थर्मल ऊर्जा की विश्वसनीयता और स्थिरता का प्रतीक है, जबकि हरा रंग नवीकरणीय ऊर्जा में लिमिटेड की प्रगति को दर्शाता है।


 इसके अलावा, सुनहरा रंग कंपनी की महत्वाकांक्षा और सतत विकास के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस सैंड आर्ट के जरि, सुदर्शन पटनायक ने लिमिटेड की यात्रा और उसके योगदान को याद किया, साथ ही आने वाले समय में ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी के भविष्य को लेकर आशावाद को व्यक्त किया।