Singrauli News: सिंगरौली जिला एवं विकास खण्ड में भी ई-ऑफिस के माध्यम से नस्तियों का संधारण करने दिए गए निर्देश

लंबित प्रकरणों का समय-सीमा के अंदर निराकरण करें: चन्द्रशेखर शुक्ल

 

सिंगरौली। सीएम हेल्प लाईन समाधान बिंदु, सीएम आवास, सीएम कार्यालय सहित आयोगो से प्राप्त पत्रो का समय-सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही जिला स्तर के साथ-साथ विकास खण्ड स्तर के कार्यालयो में भी ई-ऑफीस के माध्यम से नस्तियो का संधारण किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश समय-सीमा के बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियो को दिया गया। 


कुपोषितों को एनआरसी में कराएं भर्ती 
कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि धात्री एवं गर्भवती महिलाओं का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराए तथा समय-समय पर पोषण आहार भी उपलब्ध कराए। उन्होने निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चे को चिन्हित का उन्हे एनआरसी में भर्ती कराएं।


 दवाओं के छिड़काव के निर्देश
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बर्षात के सीजन में डायरिया सहित अन्य बिमारियो को रोकने के लिए अभियान चलाकर जल स्त्रोतो में क्लोरिकीन दवाओं का छिड़काव कराएं तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित दवाओं का स्टॉक उपलब्ध रहे यह सुनिश्ति करें। साथ ही उपायुक्त सहकारिता एवं कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि खाद वितरण केन्द्रो का निरीक्षण करें।


बढ़ सकता है सोन नदी का जल स्तर 
कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्ष्य के अनुसार दिलाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उपखण्ड अधिकारी चितरंगी को निर्देश दिए कि बाणसागर बाध का गेट खुलने के कारण सोन नदी के जल स्तर बड़ सकता है। 


ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह, नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, देवेन्द द्विवेदी, नंदन तिवारी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।