Singrauli News: सिंगरौली में बालिकाओं द्वारा हस्तनिर्मित राखी एवं होम डेकोर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
कलेक्टर सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, सिंगरौली द्वारा संचालित बालिका खुला आश्रय गृह की बालिकाओं द्वारा उनके कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत हस्त निर्मित राखी एवं होम डेकोर सामग्रियों की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन डीडीआरसी सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर सह रेडक्रॉस प्रेसिडेंट चंद्रशेखर शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोरम तिवारी, जिला विधिक अधिकारी अमित शर्मा एवं रेडक्रॉस चेयरमैन एस.डी. सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रदर्शनी में आश्रय गृह की बालिकाओं ने रेज़ीन राखी, कुंदन राखी, क्ले राखी, गोंड आर्ट राखी एवं कस्टमाइज राखियों के साथ-साथ लिप्पन, शेल, कौड़ी, पिस्ता शेल एवं बंजारा आर्ट वॉल मिरर जैसे विविध एवं कलात्मक होम डेकोर आइटम प्रस्तुत किए।
इन कलाकृतियों को आम जन एवं अतिथियों द्वारा न केवल सराहा गया, बल्कि क्रय भी किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति की उन बालिकाओं को केंद्र में लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना था, जो कभी कूड़ा-कबाड़ एवं पन्नी बिनने जैसे कार्यों तक सीमित थीं।
इस अवसर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मान-सम्मान के साथ हस्तकला के हुनर को अपनाकर भी आजीविका अर्जित की जा सकती है। बालिकाओं ने अपनी कला से जो आय अर्जित की, उसे देखकर उनके चेहरे पर जो आत्मविश्वास और खुशी झलक रही थी, वह इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने अपने उद्बोधन में रेडक्रॉस द्वारा संचालित आश्रय गृह की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान शिक्षा, सुरक्षा, पोषण और स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है। उन्होंने बालिकाओं की प्रतिभा और रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों की कलाई पर कस्टमाइज राखियाँ बांधकर सशक्तिकरण, शिक्षा और सम्मान का प्रतीक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य डॉ. डीके मिश्रा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन भूपेंद्र गर्ग द्वारा किया गया। इस आयोजन की रूपरेखा बालिका खुला आश्रय गृह की कोऑर्डिनेटर शिरीन द्वारा तैयार कर सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित किया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्यगण - पूनम मिश्रा, पूनम त्रिपाठी, देवधर प्रसाद शर्मा, रेडक्रॉस प्रबंध समिति के वाइस प्रेसिडेंट मनोज प्रताप सिंह, सचिव डॉ. ओ.पी. राय, संजय प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, राजा राम केशरी, मनोरमा शाहवाल, अभिलाष जैन, ब्लड सेंटर अतिरिक्त संचालक डॉ. एन.के. जैन तथा रेडक्रॉस सदस्य नटवर दास अग्रवाल एवं मिथिलेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बालिका खुला आश्रय गृह के समर्पित स्टाफ द्वारा बालिकाओं को राखी एवं होम डेकोर आर्ट वॉल मिरर निर्माण में सहयोग प्रदान किया गया। उनके अथक प्रयास के लिए उन्हें सराहना एवं बधाई दी गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बालिकाओं को उपहार वितरित किए गए तथा आत्मीय वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा संचालित विभिन्न विभाग जैसे ब्लड सेंटर, केंद्रीय कार्यालय, बालिका खुला आश्रय गृह एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कार्यरत समस्त सेवायुक्तों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाया गया।