Singrauli News: जियावन पुलिस का शानदार खुलासा- ज्वेलरी शॉप चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली में 1.76 लाख का माल बरामद, पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता

 

सिंगरौली। थाना जियावन पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 लाख 76 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।


यह कार्रवाई एसपी मनीष खत्री के निर्देशानुसार, एएसपी सर्वप्रिय सिन्हा एवं एसडीओपी डॉ. गायत्री तिवारी के सतत पर्यवेक्षण में की गई। थाना प्रभारी जियावन रोशनी कुर्मी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस चोरी के मामले में सटीक रणनीति अपनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 


शटर का ताला तोड़कर उड़ाए जेवरात
प्रकरण के अनुसार 23 दिसंबर को फरियादी पंकज सोनी ने थाना जियावन में सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी ज्वेलरी शॉप के शटर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई हुई
तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को चिन्हित किया और उनसे सख्ती से पूछतांछ की। पूछतांछ के दौरान एक आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर कर दिए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

ये हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में साहिल सोनी उर्फ  बेटू उम्र 21 वर्ष निवासी समदा, आदिल खान उम्र 20 वर्ष निवासी नौढ़िया आबाद तथा आर्यन तिवारी उर्फ रवि नंदन तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी बरवानी शामिल हैं।


तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.76 लाख रुपए है, विधिवत जब्त कर लिए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 


इनकी रही भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रोशनी कुर्मी, उनि शेषनारायण दुबे, सउनि तेजबहादुर सिंह, एलएन द्विवेदी, मोहनलाल प्रजापति, नरेंद्र सिंह, प्रआर गुलाब सिंह, सुरेश सोनी, आशीष द्विवेदी, रमेशचंदन, पतिराज सिंह, आर दिनेश कुमार, खुम सिंह, बबलु यादव एवं साइबर सेल के आर प्रशांत केशरी की अहम भूमिका रही।