Singrauli News: सिंगरौली में पांच मोबाइल चोर गिरफ्तार, 32 मोबाइल बरामद
आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल, चोरी किया गया किराना सामान भी हुआ बरामद
सिंगरौली। बीते रविवार सोमवार की दरमियानी रात मोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 साई नगर स्थित एक किराना दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए के मोबाइल व किराने के अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बाल अपचारी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर लिया है। वहीं इस चोरी में एक अन्य आरोपी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
किराना-मोबाइल शॉप में की थी चोरी
जानकारी अनुसार बीते सोमवार को फरियादी विकास गुप्ता पिता सुशील गुप्ता उम्र 19 वर्ष नि. चटका चन्द्रपुर ने थाना मोरवा में तहरीर दर्ज कराई गई कि बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा उसकी किराना दुकान में सेंधमारी कर बिक्री हेतु रखा हुआ किराना का सामान एवं 25 नग मोबाइल चोरी कर लिया गया है। मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क. 638 / 24 धारा 331 (4), 3०5 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध किया। वहीं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने अज्ञात आरोपियों की पता तलाश शुरू कर दी।
लामीदह के पास पुलिस ने डाला था डेरा
इस चोरी के खुलासे के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक ने कई टीमों का गठन किया था। जिनके द्वारा क्षेत्र में पता तलाश की जा रही थी। वहीं सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम लगातार 48 घंटे तक आरोपियों के मूल स्थान ग्राम लामीदह के समीप के जंगलों में कैंप कर घटना से संबंधित सूचना का संकलन कर साक्ष बटोरने एवं अपराधियों की धरपकड़ में लगी थी।
छठ घाट की पहाड़ियों में छिपाया था सामान
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह आदर्श गंगा स्कूल के पास से आरोपी लोकनाथ बसोर पिता मदन बसोर उम्र 21 वर्ष निवासी लामीदह, पंकज बसोर पिता कमलेश बसोर उम्र 19 वर्ष निवासी लामीदह, राजू बसोर पिता सुबेलाल बसोर उम्र 19 वर्ष निवासी लामीदह, राजकुमार बसोर पिता बालकरण बसोर उम्र 21 वर्ष निवाई साईं नगर मेढौली थाना मारवा एवं एक बाल अपचारी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों की निशानदेही पर मोरवा छट घाट की पहाड़ी के ऊपर चट्टानों के बीच में छुपाकर रखे गये 32 नग मोबाइल कीमती 2 लाख रूपये एवं किराना के अन्य सामान कुल कीमती 3 लाख 10 हजार रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं इस प्रकरण का एक अन्य आरोपी सूरज उर्फ भारत बसोर पिता पूरन बसोर नि. लामीदह थाना सरई का फरार है, जिसकी पता तलाश की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
उक्त चोरी के खुलासे में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उनि एनपी तिवारी, भिपेन्द्र पाठक, सउनि दयानंद सिंह संतोष सिंह, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, प्र.आर. संजय सिंह, राहुल सिंह, सुबोध सिंह, पतरंग सिंह, आरक्षक ऋषि सिंह, मंगलेश्वर सिंह, सुरेश परस्ते, अमित द्विवेदी एवं थाना सरई से प्र.आर. के.बी. सिंह, आर. ओमप्रकाश शर्मा, धन सिंह, दिव्यम की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।