Singrauli News: सिंगरौली में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का हुआ फायनल रिहर्सल 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की रही गरिमामय उपस्थिति

 

सिंगरौली। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में राधा सिंह राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अतिथि में सम्पन्न होगा। स्वतंत्रता दिवस के पवन अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो का फायनल रिर्हसल कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के गारिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशनी कुर्मी जिप्सी पर सवार होकर कार्यक्रम में आयोजित होने वाले परेड सीनियर, परेड जूनियर, का अवलोकन कर परेड की सलामी ली। 


वहीं परेड कमान्डर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शानदार परेड आयोजित हुआ। जहा परेड सीनियर में परेड कमान्डर, परेड टू आईसी सुबेदार आशीष तिवारी सहित परेड जूनियर में परेड कमान्डर सुमित कुमार शाह सहित परेड में सलग्न विद्यालयो के परेड कमान्डरो के द्वारा रिर्हसल कर उपस्थित जन समूह को मनमुग्ध किया। 


वही कार्यक्रम में आयोजित होने वाले सास्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओ द्वारा वीरो की शहादत, भारत की बेटी, घन घन घिरे बदरा, जब जीरो दिया मेरे भारत ने, तारो को छू ले तिरंगा, झण्डो भारत मात शान रे जैसी प्रस्तुतिया प्रस्तुत कर लोगों को मन मुग्ध किया।


 कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आरपी बैस, डीपीसी आर.एल शुक्ला, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित कार्यक्रम के लिए चयनित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।