Singrauli News: सिंगरौली में संविदाकार की लापरवाही से तुलसी मार्ग में लग रहा जाम
नाली निर्माण का सामान बिखराया सड़क पर, लोग परेशान
सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के तुलसी मार्ग इन दिनों जाम जैसे हालत से जूझ रहा है। जहां नाली निर्माण के ठेकेदार को इसका मुख्य दोषी माना जा रहा है। आरोप है कि संविदाकार ने नाली निर्माण मटेरियल को सड़क के बीचों बीच रख दिया है। जिसके कारण इस व्यस्तम तुलसी मार्ग में लगातार जाम की स्थिति बन रही है।
दरअसल तुलसी मार्ग में मस्जिद चौक से लेकर अम्बेडकर तिराहा तक नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। किंतु संविदाकार के द्वारा निर्माण कार्य के मटेरियल को सड़क पर परिवहन करा देने से देर शाम काफी लम्बा जाम लग गया।
तुलसी मार्ग के मार्केट में आए उपभोक्ता एवं वाहन चालक जाम के झमेले में काफी देर तक फंसे रहे। यहां के व्यापारियों ने बताया कि संविदाकार गंभीर नही है। जिसके चलते यहां रोज जाम के झाम से दुकानदार व ग्राहक भी परेशान हैं। व्यापारियों ने निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।