Singrauli News: सिंगरौली में एकलव्य मॉडल आदिवासी विद्यालय बरगवां का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

लायब्रेरी एवं लैब मिली अव्यवस्थित, प्राचार्य को नोटिस जारी, एक वेतन वृद्धि रोकी

 

बच्चों की मंशानुसार प्रस्तुत करें खेल मैदान निर्माण का प्रस्ताव: गौरव बैनल

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल ने अपने बरगवा भ्रमण के दौरान एकलव्य मॉडल आदिवासी विद्यालय बरगवा का निरीक्षण किया। तथा कक्षा 12 वी के छात्रो से संवाद कर उनके पठन पाठन की जानकारी ली। एवं बच्चो के दिए जाने वाले नास्ता भोजन एवं इनके गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। जिस पर बच्चो ने बताया कि मीनू के आधार पर भोजन एवं नस्ता दिया जा रहा है। गुणवत्ता में कोई कमी नही है। 


नियमित डाउट क्लास लगाने के निर्देश
कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के साथ-साथ आगामी अपने कैरियर का चयन करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उपस्थित प्राचार्य को बच्चो के नियमित डाउट क्लास एवं कैरियर काउन्सलिंग सत्र आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यालय में जिलाधिकारियो के मोबाईल नम्बरों की अपडेट सूची के साथ साथ आवश्यक हेल्प लाईन नम्बर चस्पा कराए ताकि छात्रो को समस्या होने पर वे मोबाईल के माध्यम से अपनी परेशानियों को अवगत करा सके। 


कलेक्टर ने खेल के प्रति बच्चों के रूचि के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि परिसर में खेलकूद की व्यवस्था नही है जिसे कराया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिया गया कि बच्चो के रूचि के अनुसार खेलने के लिए विद्यालय परिसर में बैडमिंटन, टेनिस एवं बास्केटबाल कोर्ट के साथ साथ एम्फीथिएटर निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री पीआईयू एवं हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री से प्रस्ताव तैयार कर दिया जाना सुनिश्चित करें। 


अव्यवस्थित मिली लायब्रेरी
कलेक्टर ने विद्यालय के लायब्रेरी कक्ष के साथ-साथ लैब कक्षों का भी अवलोकन किया जिसमें पाया गया कि लायबे्ररी की साफ-सफाई उचित ढंग से नहीं होती है एवं पुस्तकों का आभाव है।

वहीं नियमित रूप से प्रैक्टिकल भी नहीं कराया जाता है तथा लैब कक्षो की भी साफ-सफाई के साथ साथ प्रायोगिक सामंग्रियो की कमी है जिस पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्य को नोटिस जारी कर एक वेतन वृद्धि रोकने एवं लैब टेक्निशियन को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। तथा लायब्रेरी एवं लैब में जो कमिया है उन्हे शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। 


उन्होंने कहा कि लायब्रेरी में न्यूज पेपर पत्रिका के साथ साथ महापुरूषो के जीवनी पर आधारित पुस्तको का संग्रहण करे एवं देश दुनिया में होने वाली गतिवधियो के संबंध में छात्रो को नियमित रूप से अवगत कराएं। भ्रमण के दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने उपस्थित रहे।