Singrauli News: सिंगरौली में सिविल डिफेंस के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक
राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से आंतरिक सुरक्षा योजना को प्राथमिकता के आधार पर करें तैयार: चन्द्रशेखर शुक्ला
सिंगरौली। वर्तमान परिदृष्य को दृष्टिगत रखते हुए गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के संवेदनशील स्थानों संस्थानों के सुरक्षा योजना के संबंध में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला सिविल डिफेंस के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की कलेक्टर द्वारा बैठक ली गई बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था की करें जांच
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ संयुक्त रूप से अपने क्षेत्रो के संवेदनशील स्थानों संस्थानों की सूची तैयार कर उनके सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच करे।
24 घण्टे की जाएगी निगरानी
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों संस्थानों का संयुक्त दल के माध्यम से नियमित निरीक्षण किया जाए। सभी एन्ट्री एवं एग्जिट गेटो पर तैनात सुरक्षा कर्मियो के ड्यटी का औचक निरीक्षण करें। सभी संस्थानो के चारो ओर सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घण्टे निगरानी की जाएगी।
आपातकाली स्थिति से निपटने के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के ऐसे भवनो को चिन्हित करले जहा पर सेल्टर होम बनाया जा सके। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के शासकीय, अशासकीय तथा प्राथमिक चिकित्सालयों का सम्पर्क नम्बर, क्षेत्रांतर्गत एमबीबीएस डाक्टर एवं एम्बुलेंश सुविधा के सूची के साथ उनके सम्पर्क नम्बर की जानकारी रखे।
फायर ब्रिगेड 24 घण्टे रहे तैयार
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के आंतरिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्र के समस्त वार्डो एवं ग्राम पंचायतो में कम से कम दो सिविल डिफेंस वालेटियर की नियुक्त कराए। जिनका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति के लिए आम जनो को तैयार करना होगा। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए कि फायर ब्रिगेड 24 घण्टे तैयार रहे तथा इनके नम्बरों को जिले के सभी क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अनहोनी की स्थिति में तत्काल जानकारी दी जा सके।
दुकानों की करें जांच
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सिम कार्ड बिक्रय करने वालो दुकानदारों की दुकानों का संबंधित क्षेत्र के थाना प्राभारी चौकी प्रभारी जांच करें कि बिना आधार कार्ड के दुकानदारों द्वारा सिम कार्ड का बिक्रय तो नहीं किया जा रहा है। जिन दुकानदारो के द्वारा बिना वैध कागजात के सिम का विक्रय किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि जिले में अगर किसी व्यक्ति या समूह के द्वारा सम्प्रदायिक भावना भड़काने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना जिला एवं डिविजन स्थर पर स्थापित कंट्रोल रूम को अवगत कराए।
बारीकी से करें निगरानी
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि जिले के प्रमुख संस्थानो, धार्मिक स्थलो भीड़-भाड़ वाली जगहों एवं ज्वलनशील पदार्थ भण्डारण स्थलों की बारीकी से निगरानी करने के साथ ही स्थलों की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा ऑडिट किया जाए।
हाथियार बंद सुरक्षा बल किए जाएं तैनात
जांच दल यह सुनिश्चित करें कि सभी संवेदनशील संस्थान के द्वारा अनुपयोगी प्रवेश द्वार को बंद किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि हाथियार बंद सुरक्षा बलों की उचित तरीके से तैनाती भी किया जाए। धार्मिक स्थलो में ठहरने वाले व्यक्तियो की जानकारी संबंधित थाने में दिया जाना सुनिश्चित करें।
मॉकड्रिल का किया जाएं रिहर्सल
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि नियमित पेट्रोलिग के माध्यम से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो, अवैध बस्तियों, सीमावर्ती क्षेत्रो एवं मदिरा की दुकानो की भी नियमित जांच की जाए। समस्त संवेदनशील संस्थानो में ब्लैक आउट एवं अन्य आपातकालीन मॉकड्रिल का रिहर्सल किया जाए।
मीडिया मानीटरिंग सेल द्वारा की जाए मानीटरिंग
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया की सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल द्वारा नियमित मानीटरिंग किया जाए। तथा समय-समय पर सोशल मीडिया एडवाईजरी भी जारी की जाए। संवेदनशील स्थानो एवं स्थलो के समीप बिना अनुमति ड्रोन का उपयोग प्रतिबंधित किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि समस्त राजस्व एवं पुलिस अधिकारी प्रति दिवस बैठक आयोजित कर अपनी-अपनी जानकारी आपस में साझा करे।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, अखिलेश सिंह, सुरेश जाधव, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते, डिप्टी कलेक्टर नंदन तिवारी, सौरभ मिश्रा, एसडीओपी मोरवा के.के पाण्डेय, सहित समस्त राजस्व अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।