Singrauli News: सिंगरौली में उत्कृष्ट विद्यालय का कलेक्टर गौरव बेनल ने किया औचक निरीक्षण
दो दिवस के अंदर लैब की व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश
सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा गुरुवार १३ नवम्बर को औचक रूप से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न का निरीक्षण किया गया। तथा कक्षा 10वीं क्लास में पहुचकर छात्र छात्राओ से पठन-पाठन जानकारी ली तथा छात्रों से कलेक्टर ने अपने अनुभव को साझा कर अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थी-कलेक्टर की वार्तालाप
वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा कलेक्टर से पूछा गया कि कलेक्टर कैसे बनते है। जिस पर कलेक्टर ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुएं छात्रों को विधिवत रूप से भारतीय प्रशानिक सेवा के तैयारियों के संबंध में भी जानकारी साझा की।
वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा भी शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपनी-अपनी मंशा को जाहिर करते हुए बताया कि मैं भी आइएएस, आईपीएस, डॉक्टर बनना चाहते हैं। वही कलेक्टर ने कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करे। 12 वी की परीक्षा पास करने के बाद अच्छे कालेजो में दाखिला ले एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मन लगाकर एकाग्रता के साथ तैयारी करे।
सफाई के अभाव पर जाहिर की नाराजगी
ज्ञात हो कि निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में भौतिक, राशायनिक एवं जीव विज्ञान प्रयोग शालाओं सहित टिंकर लैब का लैब में साफ-सफाई का आभाव दिखने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की।
वहीं प्रैक्टिकल से संबंधित उपकरण भी पर्याप्त प्रयोग शाला में उपलब्ध नहीं होने पर निर्देश दिए कि दो दिवस के अंदर प्रयोग शालाओं में साफ-सफाई का उचित प्रबंध करें। लैब से संबंधित उपकरणों की आवश्यकता है क्रय कर अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, प्राचार्य उतकृष्ट विद्यालय पीएन दुबे सहित प्रयोग शाला के शिक्षक उपस्थित रहे।