Singrauli News: सिंगरौली के नौनिहालों को नहीं मिल रहा पौष्टिक भोजन
मामला सांदीपनि शासकीय उमा विद्यालय हिर्रवाह का, एमडीएम में मेनू का नहीं होता है पालन
सिंगरौली। वैढ़न विकास खण्ड के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्रवाह में मध्यान्ह भोजन में भी नौनिहालों के हक पर डाका डाला जा रहा है। इसी बात को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य समूह के कार्यप्रणाली से नाराज होकर जिलाधिकारियों के यहां शिकायत किया है।
नहीं किया जा रहा मेनू का पालन
दरअसल प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन के लिए साप्ताहिक मेनू चार्ट बनाया गया है। जहां प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के मध्यान्ह भोजन समूहों के माध्यम से बच्चों को परोसे जाने का निर्देश है। लेकिन जिला मुख्यालय बैढ़न के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्रवाह में मध्यान्ह भोजन का निर्धारित मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों इसी बात को लेकर समूह एवं प्रधानाध्यापक के बीच कहासुनी हो गई थी। मामला इतना गरमाया कि प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत विद्यालय के प्राचार्य समेत जिलाधिकारियों के यहां किया है और कहा है कि समूह के द्वारा निर्धारित मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है। दबी जुबान ने विद्यालय के प्राचार्य ने भी मीडिया कर्मियों से कही भी है।
चावल-दाल एवं आलू की सब्जी परोसी गई
हालांकि उक्त मामले में विद्यालय के प्राचार्य कुछ बोलने से कतरा रहे थे। लेकिन जब विगत दिवस कुछ मीडियाकर्मी एमडीएम के हालचाल जानने पहुंचे तो नौनिहालों को चावल-दाल एवं आलू की सब्जी परोसी गई थी। जबकि शनिवार को जीरा राईस चावल, मिक्स दाल एवं हरी सब्जी परोसने का दिन था, लेकिन ऐसा नही हुआ।
मिलता है गुणवत्ताविहीन भोजन
वहीं चावल भी अत्यंत गुणवत्ताविहीन था। दबी जुबान में यहां के एक छात्र ने बताया कि अधिकांश दिनों में केवल चावल-दाल एवं आलू की सब्जी ही मिलती है। फिलहाल मध्यान्ह में गड़बड़ी केवल एक ही विद्यालय मे ंनही है, अधिकांश विद्यालयों में यह खेला हो रहा है।