Singrauli News: मिष्ठान प्रतिष्ठानों, मेडिकल दुकानों, पेट्रोल पम्पों की जांच कर प्रस्तुत करें पालन प्रतिवेदन: चन्द्रशेखर शुक्ला

टीएल बैठक के दौरान सख्त मूड में दिखे सिंगरौली कलेक्टर

 

सिंगरौली। हितग्राही मूलक योजनाओं का विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे। तथा नकली खोवा, छेना, सहित मेडिकल दुकानो में नकली दवाई कि ब्रिक्री सहित कम मात्रा में ग्राहको को पेट्रोल डीजल देने वाले पेट्रोल पंम्पो की औचक जॉच कर विभागीय अधिकारी पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करेगे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टेऊट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर  चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियो को दिया गया।


कलेक्टर  शुक्ला के द्वारा दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में बाहर से आने वाले मिलावटी खोवा मावा को रोकने के उद्देश्य से जॉच दल का गठन किया गया है। तथा निर्देश दिए कि संबंधित दल में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रा में नियमित रूप से मिठष्ठान दुकानो सहित दूध डेयरी की नियमित जॉच कर सैम्पल भी कलेक्टर कर जॉच के लिए प्रयोगशाला में भेजे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित दल मिलावटखोरो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिए कि जिले में संचालित मेडिकल दुकानो की जॉच कराए तथा ऐसे मेडिकल दुकाने जहा से प्रतिबंधित दवाईयो नकली दवाईयो का विक्रय किया जाता उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। साथ ही अपर कलेक्टर एवं एसडीएम को भी इस आशय के निर्देश दिए कि अपने स्तर से दल गठित कर जिले में संचालित पेट्रोल पम्पो की जॉच कराए कि पेट्रलपम्पो से ग्राहको को निर्धारित माप के अनुसार पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है। तथा ऐसे पेट्रोल पम्प जहा पर निर्धारित माप दण्ड के अनुसार ग्राहको को सेवा नही दिया जा रहा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। साथ ही साथ जिले में संचालित सभी पेट्रोल पम्पो का संचालन निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ही कराया जाए।


इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन के साथ साथ जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो, लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो की समीक्षा करते हुए समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए।  


बैठक के दौरान  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय,एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डीपीओ राजेश गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।