Singrauli News: सिंगरौली के बरगवां पुलिस ने अवैध कोयले के कारोबार पर की कार्यवाही
गोदवाली से 16 मिट्रिक टन अवैध कोयला जब्त
सिंगरौली। बीती रात बरगवां पुलिस ने अवैध कोयले के कारोबार पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। जानकारी अनुसार रात्रि गस्त के दौरान बरगवां निरीक्षक राकेश साहू को सूचना हाथ लगी की ग्राम गोदवाली मे त्रिमूला कम्पनी के गेट के आगे श्रीराम तिवारी के घर व जायसवाल ढावा के बीचो बीच खाली जमीन पर काफी मात्रा में अवैध कोयला पड़ा हुआ है।
बरगवां निरीक्षक ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी कृष्णा कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में टीआई राकेश साहू ने थाने के स्टॉफ सउनि कृष्णेद्र सिंह, प्र.आर. आलोक चतुर्वेदी, प्र.आर रामनिवास यादव, आर. अरविन्द यादव, आर. प्रशान्त सिंह को साथ लेकर मौके पर तस्दीक करने पहुँचे। पुलिस को वहां से लगभग 16 मिट्रिक टन कोयला पडा मिला।
टीआई बरगवॉ के द्वारा मौके पर कार्यवाही की गई एवं खनिज विभाग को बुलाकर जप्तमाल सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में खनिज विभाग से माईनिंग इस्पेक्टर कपिलमुनी शुक्ला, विद्याकान्त तिवारी भी मौजुद रहे।