Singrauli News: सिंगरौली में सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी ने देखी मटवई बस्ती की सफाई व्यवस्था
नालियों की सफाई कराने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने दिए निर्देश
Aug 23, 2025, 14:03 IST
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की सहायक आयुक्त वा नोडल अधिकारी स्वच्छता रूपाली द्विवेदी ने आज अपने प्रात: भ्रमण में वार्ड क्रमांक 36 मटवाइ बस्ती में की जा रही साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई कार्य हेतु निर्देश दिए कि वार्ड की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखे नालिया जाम न हो इसके लिए नालियो की सफाई कराने के साथ ही उनमें कीटनशक दवाओ का छि़डकाव कराए।
सहायक आयुक्त ने कहा कि वार्डवासियो को भी प्रेरित करे वे अपने घर का कचरा कचरा वाहन में ही डाले उन्होंने नवजीवन विहार का जोन की भी साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अवाश्य निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, सफाई निरीक्षण पवन बरोडे सहित सफाई कर्मी उपस्थित रहे।