Singrauli News: सिंगरौली में सहायक आयुक्त ने किया वार्ड 40 की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन
सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: रुपाली द्विवेदी
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वच्छता रुपाली द्विवेदी के द्वारा वार्ड पार्षद सीमा जयसवाल के साथ संयुक्त रूप से वार्ड क्रमांक 40 के विभिन्न कालोनियो, सर्वजनिक स्थलो के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
सहायक आयुक्त ने वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने के पश्चात स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिए कि वार्ड कालोनियो में नियमित साफ सफाई कराने के साथ सर्वजनिक स्थलो मे दोने टाईम सफाई कराए। उन्होने नालियो की सफाई कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि नालियो की गाद निकासी के बाद तत्काल उसका उठाव कराए तथा कीटनाकशक दवाओं का छिड़काव भी कराए।
सहायक आयुक्त ने निर्देश दिया कि घरो से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचारे को अलग अलग करने हेतु नागरिको प्रेरित करे तथा यह भी समझाइश दें कि नागरिक अपने घरों से निकालने वाले कचरे को निगम द्वारा संचालित कचरा वाहन में डाले, उन्होंने कहा कि इसकी लगातार मॉनीटरिंग करें कि कचरा वाहन समय पर कॉलोनियो में पहुचे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सीमा जायसवाल के द्वारा दिए गए सुझावों पर भी अमल करने के निर्देश दिए गए ताकि वार्ड की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे तथा वार्ड दिखने में स्वच्छ एवं सुन्दर दिखे। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी, सफाई दरोगा अशोक त्रिपाठी सहित सफाई कर्मी उपस्थित रहे।