Singrauli News: सिंगरौली में बेरोजगारों का आरोप- महज दिखावे के लिए है रोजगार मेला

कई बेरोजगार युवकों ने कहा- मेले में केवल समय के साथ ही आर्थिक नुकसान 

 

सिंगरौली। सरकार स्थानीय औद्योगिक कंपनियों में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने का दम भर रही है। किन्तु आज युवा संगम रोजगार मेला में आए कई युवको ने कहा कि रोजगार मेला केवल खानापूर्ति कर प्रशासन वाहवाही लूट रहा है। पिछले जितने बार रोजगार मेला आयोजित हुआ और जिन युवाओं चयन हुआ। कं पनी एवं चयनित युवाओं का नाम भी सार्वजनिक करना चाहिए।


मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा युवा संगम अंतर्गत आयोजित रोजगार मेला स करियर काउंसलिंग जिला प्रशासन के द्वारा सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आईटीआई सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में आज मंगलवार 24 दिसंबर को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सिंगरौली में जिला रोजगार मेला का वृहद आयोजन किया गया था।


 इस रोजगार मेला में हजारों की तादाद में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की काफी भीड़ पहुंची हुई थी। यहां तक की अधिकांश संख्या में पढ़ी-लिखी महिलाएं और युवतियां भी पहुंची हुई थी। जहां इस मेले में पर्ची लेकर पहुंचे हुए थे। जब बेरोजगार युवाओं ने कहा कि इस मेले में बड़ी उम्मीद लेकर पहुंचे हुए थे। लेकिन रोजगार मेला के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। यहां बायोडाटा लेकर सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।


 कई युवाओं ने कहा कि इसके पूर्व पचोर में रोजगार मेला लगा हुआ था वहां भी हम लोग बायोडाटा दिए थे लेकिन आज तक नहीं कोई फोन आया और ना ही किसी कंपनी ने संपर्क किया। बेरोजगार युवा दूरदराज की एरिया से आते हैं। समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। लेकिन जिला प्रशासन और सरकार सिर्फ दिखावे के लिए रोजगार मेला लगाकर प्रोपेगेंड़ा फैला रहा है कि हम बेरोजगारों को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।    


रोजगार उपलब्ध कराने का आंकड़़ा देने में आनाकानी
रोजगार मेला जिले में कई सालों से आयोजित किया जा रहा है जिसमें बेरोजगार कर्ज लेकर अपना बायोडाटा बनवाते हुए पैसा खर्च करके रोजगार मेला में पहुंचते हैं। कई वर्षों से रोजगार मेला लग रहा है लेकिन बेरोजगारों की भीड़ कम नहीं हो रही है। हर बार एक ही चेहरे रोजगार पाने के लिए पहुंचते हैं लेकिन निराशा ही हाथ लगती है।


 अगर आंकड़ों की बात करें तो इन रोजगार मेलों में आई हुई कंपनियां कितने बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दी है यह बताने के लिए ना तो कंपनियां तैयार हैं और नहीं प्रशासनिक अमला के जिम्मेदार अधिकारी। दोनों इन आंकड़ों को जिस तरीके से छुपा रहे हैं यह कई सवाल खड़े कर रहे हैं।        


युवाओं को आत्म निर्भर बनाने सरकार दृढ़ संकल्पित: शाह
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित हुआ। मेले के दौरान 4352 आवेदको ने पंजीकरण कराया। जिनमें 987 महिला आवेदक शामिल थी। प्रारंभिक चयन में 3772 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। जिसमें 223 महिला अभ्यार्थी शामिल रही। उक्त अवसर पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


 जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियां युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करें। साथ ही युवाओं को अपने शिक्षा के साथ-साथ अपने कौशल को विकसित करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित कर जिले के युवाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़े। वही जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया कि युवाओं का रोजगार कार्यालय में पंजीयन करें।

इनका कहना है-
26 में 22 छोटी-बड़ी औद्योगिक कंपनियां शामिल हुई थी। 272 युवाओं का प्रांरभिक चयन हुआ है। कंपनियों में जितनी जगह रिक्त  रहती है उसी हिसाब से भर्ती की जाती है। बेरोजगारों की संख्या ज्यादा है। फिर भी प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले।
-सीमा वर्मा
जिला रोजगार अधिकारी, सिंगरौली