Singrauli News: सिंगरौली में अदाणी फाउंडेशन ने किया खेल महोत्सव का आयोजन

आसपास के विभिन्न गांवों के 300 स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 

सिंगरौली। माडा सरई तहसील के बंधौरा पावर प्लांट और सरई तहसील के धिरौली एवं सुलियरी परियोजना के आसपास के गांवों में स्कूली बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह जगाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने तीन दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया। 


यह आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खनुआ में हुआ, जिसमें आसपास के 5 उच्च विद्यालय और 2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


विगत दिवस संपन्न फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अद्भुत ऊर्जा, टीमवर्क और जुझारूपन दिखाया। कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 


विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा मोमेंटो, गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को अदाणी फाउंडेशन की ओर से जर्सी सेट और वॉलीबॉल किट देकर सम्मानित किया गया, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी दी गई।


इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, ग्राम पंचायत खनुआ के सरपंच  मोतीलाल सिंह, सचिव  दिनेश कुमार शाह, मंडल उपाध्यक्ष कविता शाह, संकुल प्राचार्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं प्राचार्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। अदाणी फाउंडेशन के मनोज प्रभाकर, कृष्णा कुमार और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।