Singrauli News: सिंगरौली में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ शुभारंभ

हर खेल एक नई सीख देता है: रामनिवास शाह

 

सिंगरौली। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है आज इसी उपलक्ष्य में राजमाता चून कुमारी कुमारी स्टेडियम बैढ़न में विधायक रामनिवास शाह कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह की गरिमामय उपस्थिति में तीन दिवसीय खेल समारोह का शुभारंभ किया गया।


समारोह के दौरान विधायक श्री शाह द्वारा स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की प्रदेश सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए सदा तत्पर रही है। उन्होंने कहा कि हर खेल में कुछ नई सीख होती है जिसे हमें अपने जीवन में शामिल कर बेहतरी की ओर बढ़ाना चाहिए।


कलेक्टर श्री शुक्ल के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों एवं बच्चों को भारत के ओलंपिक खेलों में हॉकी खेल अंतर्गत किए गए बेहतरीन ऐतिहासिक प्रदर्शन की जानकारी दी गई। प्राधिकरण अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी बच्चों के जीवन में खेल की महत्वता के बारे में जानकारी दें। 


इस अवसर पर एसडीएम सृजन वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, ब्लॉक समन्वयक राकेश मिश्रा, फुटबॉल कोच अजहर अली, कबड्डी कोच सुख चैन शुक्ला सहित आमजन उपस्थित रहे।